बदायूं, फरवरी 2 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के दो गांव में ठगी का गिरोह बनाकर आईं महिलाओें ने पुराने बर्तन बदलने जेवर बदलने का लालच देकर पांच महिला के लाखों के जेवर ठग लिए। ठगी की घटना होने के बाद महिलाओं ने वजीरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले में की जांच शुरू कर दी है। गांव में मकरंदपुर की रहने वाली नसरीन ने बताया कि उनके गांव में कुछ महिलाएं आई थी। उन महिलाओं ने गांव की महिलाओं को बताया कि वह पुराने बर्तन व जेवर बदलने का काम करती हैं। इतने में उन महिलाओं ने नसरीन पत्नी ताहिर अली व गांव की है कासमा पत्नी जाहिद, शाहना पत्नी फरहत, नाजमाम पत्नी तारिफ अली, हदीशा पत्नी आरिफ अली को अपने जाल में फंसा लिया। कुछ ही देर में पांच महिलाओं के लाखों के जेवर व बर्तन लेकर गिरोह बनाकर आईं महिलाएं फरार हो गईं। महिलाएं नसरीन से ...