नई दिल्ली, मार्च 12 -- नया स्मार्टफोन या टैबलेट खरीदा है और पुराना वाला बंद करके अलमारी में रखने जा रहे हैं तो जरा ठहरिए। आप पुराने फोन या फिर टैबलेट को आसानी से डिजिटल फोटो-फ्रेम में बदल सकते हैं और ऐसा करना एकदम फ्री है। चुनिंदा सेटिंग्स में बदलाव और थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से पुराना फोन डिजिटल फोटोफ्रेम बन जाएगा। अगर आप मार्केट में नया डिजिटल फोटोफ्रेम लेने जाएं तो हजारों रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इन फोटो फ्रेम्स में दिख रहीं फोटोज अपने आप बदल जाती है। नया फ्रेम खरीदने के बजाय पुराने फोन या टैबलेट का सही इस्तेमाल किया जा सकता है। ढेरों ऐसे थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं, जो फोन या टैबलेट की स्क्रीन को डिजिटल फोटोफ्रेम बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं। यह भी पढ़ें- पुराना फोन कराएगा 40 हजार रुपये का फायदा, फ्लिपकार्...