नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुरानी फोटो और वीडियो को संभालकर रखने के लिए अब एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स से पैसे वसूलेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, Snapchat उन यूजर्स से पैसे वसूलने की तैयारी कर रहा है, जो अपनी पुरानी तस्वीरों और वीडियो को प्लेटफॉर्म पर सेव करके रखना चाहते हैं। कंपनी के इस कदम की दुनियाभर के यूजर्स के एक वर्ग ने आलोचना की है, कुछ यूजर्स ने इसे "लालची" और "अनुचित" बताया है। दरअसल, मैसेजिंग ऐप का लोकप्रिय "मेमोरीज" फीचर, जो यूजर्स को शुरुआत में शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो को 24 घंटे या उससे कम समय के लिए सेव करने की सुविधा देता है, 2016 में लॉन्च होने के बाद से मुफ्त है। हालांकि, नई पॉलिसी के तहत, 5GB से ज्यादा सेव किए गए कंटेट वाले यूजर्स को एक्सेस बनाए रखने के लिए भुगतान करना होगा।धीरे-...