बाराबंकी, जनवरी 29 -- बाराबंकी। विवाह के बाद पूर्व प्रेमी ने युवती के होने वाले ससुराल में जाकर उसकी पुरानी आडियो को सुना दिया। जिससे युवती का विवाह टूट गया। इसे लेकर मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। असंद्रा थाने के एक गांव निवासी पीड़ित पिता का कहना है कि 20 वर्षीय पुत्री का विवाह जैदपुर थाना क्षेत्र के भिटौरा लखन गांव निवासी लवलेश वर्मा से तय किया था। युवती का 14 फरवरी को विवाह था। 20 जनवरी को बरीछा की रस्म भी पूरी हुई। इसकी भनक युवती के ही गांव के प्रेमी को लग गई। इसके बाद प्रेमी ने अगले दिन युवती के होने वाली ससुराल पहुंच गया। वहां उसने युवती के साथ काफी पहले हुई बातचीत की आडियो रिकॉर्डिंग सुनाने साथ कुछ वीडियो भी दिखा दिया। जिसके बाद लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। इसकी शिकायत पर युवक के परिजन मारपीट पर अमादा हो गए...