उरई, जनवरी 22 -- कालपी। पुराने नुमाइश ग्राउंड कालपी के परिसर स्थित एक भूखंड में हो रहे निर्माणाधीन कार्य को शिकायत के आधार पर राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे एसडीम मनोज कुमार सिंह ने निर्माण कार्य को फिलहाल रुकवा दिया तथा संबंधित पक्षों से अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया हैं। कालपी के मुख्य बाजार से सटे मौजा आलमपुर में पुराना प्रदर्शनी ग्राउंड है। समाज कल्याण विभाग के द्वारा सन 1994 में स्थित भूखंड को औद्योगिक प्रयोजन के लिए अजय कुमार सिंह को आवंटित किया गया था। 32 वर्षों से खाली चल रहा हाल ही में आवंटी के द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। निर्माण की भनक मिलते ही निकट में स्थित श्री ठक्कर बाबा इंटर कॉलेज कालपी के शिक्षकों ने भूखंड पर दावा ठोकते हुए उपजिलाधिकारी से शिकायत की। मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम मनोज कुमार स...