जौनपुर, अक्टूबर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय समेत कुछ महाविद्यालय में एमएससी फिजिक्स और मैथ कॉमर्स के पुराने पैटर्न की किताबें पढ़ने के लिए छात्र विवश हैं। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद इन विषयों की किताबें नहीं छपी हैं जिससे छात्रों में भ्रम की स्थित है। सेमेस्टर परीक्षाओ में छात्रों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 2020 में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यूजी-पीजी के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया, लेकिन पूर्वांचल विश्वविद्यालय समेत कुछ महाविद्यालय में 1986 के शिक्षा पैटर्न पर किताबों से पढ़ाई कराई जा रही है। सेमेस्टर परीक्षाओं में उनमें प्रश्न पत्रों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है। परीक्षा के दौरान मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। आगामी 21 नवंबर से विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं ...