किशनगंज, अप्रैल 19 -- बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के मुख्य व व्यस्ततम स्थल दुर्गा मंदिर के समीप पुराने पंचायत भवन परिसर में इन दिनों कचरे का अंबार लगा हुआ है। पुराना पंचायत भवन परिसर में लगा कचरे का ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गंदगी व कचरे के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बिशनपुर दुर्गा मंदिर के समीप पुराने पंचायत भवन परिसर में गंदगी व कचरे के ढ़ेर से बदबू आ रही है, जिससे आसपास के दुकानदारों सहित राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगो ने कचरे की साफ-सफाई करवाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...