घाटशिला, अक्टूबर 8 -- डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया प्रखंड की जंगल ब्लॉक पंचायत के जमीन से दो हजार फीट ऊपर पहाड़ पर बसे दम्पाबेड़ा गांव निवासी टुना सबर (55 वर्ष) की मौत सोमवार की देर रात हो गयी। टुना सबर पर दो दिन पूर्व पंचायत भवन का प्लास्टर गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि मौत की खबर सुन भी कोई प्रशासनिक पदाधिकारी सहायता करना तो दूर हाल चाल तक लेने गांव नहीं पहुंचा। मंगलवार को अंतिम संस्कार ग्रामीणों ने कर दिया। टुना तीन-चार साल पहले हुए था बीमार जानकारी के अनुसार, टुना सबर तीन चार साल पहले गंभीर रूप से बीमार पड़ा था। वह डुमरिया प्रखंड के जंगल ब्लॉक पंचायत के जमीन से दो हजार फीट ऊपर पहाड़ पर बसे दम्पाबेड़ा गांव में जर्...