मऊ, अगस्त 1 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन बाईपास गोंठा से दोहरीघाट कस्बा स्थित सरयू पुल तक पुराने नेशनल हाइवे नवीनीकरण कार्य शुरू हो गया है। मार्ग के दोनों तरफ की पटरियों की सफाई कार्य तेजी से हो रहा है। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की पहल पर 5.71 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली है। अब कार्य शुरु होने से क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन बाईपास गोंठा गांव से सरयू नदी पर बने पुराने पुल तक का चार किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से खराब हो गई थी। यह मार्ग देहरीघाट कस्बे से होकर गुजरता है, जिससे हमेशा इधर से लोगों का आवागमन रहता है। यही नहीं गोरखपुर जाने के लिए अधिकतर लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। यह मार्ग बड़हलगंज एवं देवरिया जिला जाने के लिए शार्टकट मार्ग भी है। यही नहीं इस मार्ग...