हापुड़, नवम्बर 12 -- पुराने नगर पालिका कार्यालय में अज्ञात कारण से लगी आग ने कुछ ही देर के भीतर विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास में रहने वाले सैकड़ों परिवारों में अफरा तफरी मचने के साथ ही धुएं का गुबार छाने से खुली हवा में सांस तक लेना दुश्वार हो गया। नगर की घनी आबादी के बीच बने हुए पुराने पालिका कार्यालय में बुधवार की दोपहर में करीब दो बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसने कुछ ही मिनटों के भीतर विकराल रूप धारण करते हुए आसपास में पड़े पुराने सामान समेत कई पेड़ पौधों को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया। आग की कई फिट ऊंची लपट और वातावरण में धुएं का गुबार छाने पर आसपास में रहने वाले सैकड़ों परिवारों में हड़कंप मच गया, जो किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बुरी तरह कांप उठे। पुराने पालिका दफ्तर में आग लगने की जानकारी होते ही लोगों को राहत की सांस तो मिल...