जहानाबाद, जून 25 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जनसंपर्क अभियान चलाया महाधरना को सफल बनाने का किया आह्वान हमीद नगर पुनपुन परियोजना स्थल पर 29 को दिया जाएगा महा धरना करपी, निज संवाददाता। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के द्वारा करपी एवं बंसी प्रखंडों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। गांव गांव में घूम कर रविवार को हमीद नगर पुनपुन परियोजना पर आयोजित महाधरना में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद के द्वारा हमीद नगर पुनपुन परियोजना का जो नक्शा बनाया गया था उस नक्शा को बदल दिया गया। जिसके फल स्वरुप करपी ,बंसी, कुर्था प्रखंड के गांवों की सिंचाई नहीं हो पाएगी। अमर शहीद जगदेव प्रसाद के द्वारा जो नक्शा बनाया गया था इस नक्शा के अनुसार इस परियोजना को लागू करने के लिए रविवार...