प्रयागराज, नवम्बर 17 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण और राहत देने वाला फैसला लिया है। आयोग ने दिव्यांगता प्रमाणपत्रों के नए प्रारूप लागू कर दिए हैं, लेकिन खास बात यह है कि अब अभ्यर्थी पुराने और नए दोनों तरह के प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे। यह बदलाव डीईपीडब्ल्यूडी की 16 अक्तूबर 2024 की अधिसूचना के आधार पर किया गया है। अब दिव्यांगता प्रमाणपत्र दो फॉर्म में मिलेंगे, फॉर्म-5 एकल दिव्यांगता के लिए और फॉर्म-6 बहु दिव्यांगता के लिए। ये दोनों फॉर्म अब पुराने तीन फॉर्मों की जगह इस्तेमाल होंगे। एसएससी ने स्पष्ट किया है कि जिन भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, उनमें पुराने फॉर्म भी मान्य रहेंगे। यह फैसला दिव्यांग उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। यह सूचना आयोग के अंडर सेक्रेट...