बोकारो, मई 31 -- कथारा। एसएसआरसी क्लब कथारा के सक्रिय सदस्यों एवं बचपन के दोस्तों ने अपने पुराने साथी व बिहार पुलिस में दरोगा के पद पर पदोन्नत हुए संजय कुमार सिंह ऊर्फ लाम्बा और सियोन साइमन के सम्मान में समारोह का आयोजन किया। कथारा एक नंबर कॉलोनी में समारोह में अपने पुराने साथी संजय कुमार सिंह एवं सियोन साइमन से मुलाकात कर सभी पुराने साथी और मित्र काफी भावुक हो गए। यहां सभी ने माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर दोनों दोस्तों का स्वागत किया। पुराने दोस्तों ने बताया कि 1982 से लेकर 1998 वर्ष तक संजय कुमार सिंह कथारा एक नंबर कॉलोनी में रहकर कक्षा एक से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की। संजय सिंह फुटबॉल एवं क्रिकेट खेल में नामचीन और प्रतिष्ठित खिलाड़ी रहे। इस दौरान 1999 वर्ष में बिहार के औरंगाबाद में खेल कोटा से उनका बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चय...