भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के पुराने दवा वितरण केंद्र पर बेतरतीब रखे स्लाइन व दवाओं को शुक्रवार को सदर अस्पताल प्रशासन ने हटवा दिया। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि रूटीन जांच के तहत पुरानी दवाओं को बेतरतीब रखा जाना पाया गया तो प्रभारी को पुराने दवा वितरण केंद्र से दवाओं को हटवाने का निर्देश दिया गया था, जिसे अब हटवा दिया गया है। वहीं सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने कहा कि दवाओं का बेहतर प्रबंधन एवं रखरखाव अस्पताल में हो रहा था। थोड़ी दवा पुराने वितरण केंद्र पर रखी गई थी, उसे हटवा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...