आगरा, जून 17 -- कस्बा में पुराना थाना के पास रखे ट्रांसफार्मर के फुंक जाने से रविवार की दोपहर से आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। सोमवार की सांय पांच बजे तक ही भी आपूर्ति बहाल नहीं होने की वजह से लोगों को तमाम दिक्कतें हुईं। उमसभरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। हालांकि जेई ने ट्रांसफार्मर बदलवा दिए जाने की बात कही है, जिससे जल्द ही आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है। बता दें कि गत रविवार की दोपहर करीब 12 बजे पुराने थाने के पास रखा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ फुंक गया था। जिससे कई मोहल्ले की बिजली गुल हो गई थी। उमस भरी गर्मी में लोगों को दिक्कत हुई। रात्रि में मच्छरों की वजह से लोग ठीक से सो भी न सके। सोमवार की शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी। लोगों ने शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने की मांग की। ट्रांसफार्मर फुंकने से...