सोनभद्र, अगस्त 5 -- कोन। स्थानीय क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुके पुराने तालाब स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर अब नए रूप में नजर आएगा। वर्ष1836 में निर्मित यह मंदिर अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। दीवारों और छतों में आई दरारों को देखते हुए मंगलवार को शिव मंदिर समिति ने सर्वसम्मति से इसका पुर्ननिर्माण करने का निर्णय लिया। शिव मंदिर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित है। जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं। धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए मंदिर को वास्तुशास्त्र और परंपराओं के अनुरूप नए रूप में बनाया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्य, समाजसेवी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। तय किया गया कि मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। निर्माण में पारंपरिक शैली के साथ आधुनिक मजबूती को जोड़ा जाए...