रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- खटीमा, संवाददाता। नगर पालिका का कूड़ा पुरानी तहसील परिसर में डाले जाने पर सभासद सिद्धांत सिंह और स्थानीय लोग शुक्रवार को धरने पर बैठ गए। उन्होंने कूड़ा फेंकने आए वाहनों को गेट के बाहर ही रोक दिया और एसडीएम तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सभासद ने कहा कि परिसर में शहीद स्मारक, बाजार चौकी, शनिदेव मंदिर और कई परिवार निवास करते हैं। कूड़े से दुर्गंध उठने के कारण श्रद्धालुओं, पुलिसकर्मियों, फरियादियों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कूड़ा डालने पर रोक नहीं लगाई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यहां पारस अग्रवाल, रोहित चौधरी, विवेक वर्मा, संजय रस्तोगी, हर्षित सिंह, कुंदन, आयुष, अजीत समेत कई लोग मौजूद रहे। ...