नोएडा, नवम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में शुक्रवार को चार जिलों गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर व हापुड़ की समीक्षा बैठक हुई। प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। वहीं, 10 व 15 साल पुराने डीजल व पेट्रोल के वाहनों को सड़क से हटाया जाएगा। यह बैठक प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ़ अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुई। राज्यमंत्री डॉ़ अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए पुराने वाहनों को सड़कों से हटाया जाए। कूड़ा न जलाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि उद्योगों के अंदर ऐसा फ्यूल इस्तेमाल हो, जो प्रदूषण कम करे। सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत कर मजबूत बनाया जाए। सड़कों के किन...