संभल, जनवरी 20 -- गुन्नौर। व्यापारियों को 2007-2008 के डिमांड नोटिस दिए जा रहे हैं। 17 साल पुराना रिकॉर्ड व्यापारियों द्वारा रखा जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में इसे रोका जाए। साथ ही व्यापारी दुर्घटना बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाए। ये कहना है कि गुन्नौर क्षेत्र के व्यापारियों और अधिवक्ताओं का। वह सोमवार को बोले संभल के तहत अपनी समस्याएं साझा कर रहे थे। व्यापारियों का कहना था कि वर्ष 2007-08 जैसे 17 साल पुराने मामलों के डिमांड नोटिस दिए जा रहे हैं। जो व्यावहारिक नहीं हैं। इतना पुराना रिकॉर्ड अब उपलब्ध कराना संभव नहीं है। उन्होंने ऐसे नोटिस तत्काल रोकने और रिकॉर्ड रखने की स्पष्ट व सीमित समयसीमा तय करने की मांग की। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी द्वारा इनवाइस बिल पर उधार दिए गए माल की बकाया राशि की वसूली...