गोड्डा, जुलाई 24 -- महागामा। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डे सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों संग की गई समीक्षा बैठक के बाद बिजली विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गई है। मंत्री दीपिका पाण्डे सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या अब लंबित नहीं रहेगी। उनके निर्देश के बाद विभिन्न गांवों में खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।सिर्फ ट्रांसफार्मर ही नहीं, बल्कि जिन क्षेत्रों में जर्जर तार और खंभों से बिजली आपूर्ति हो रही थी, वहां भी सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मंत्री जी ने बिजली विभाग को निर्देश दिया है कि जहां-जहां से भी खराबी की सूचना मिले, वहां अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस क्रम में महागामा यार्ड में अब तक 16 नए ट्रांसफार्म...