कोडरमा, नवम्बर 8 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोढ़ाकोला में शुक्रवार को पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक दंपती घायल हो गया। घायल की पहचान अजय कृष्ण और उनकी पत्नी सावित्री देवी के रूप में की गई है। घायल पक्ष द्वारा थाना में आवेदन देकर ढोढ़ाकोला मुखिया सीता देवी सहित अन्य लोगों पर जानलेवा हमला और मारपीट का आरोप लगाया गया है। आवेदन में सावित्री देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ नलवा सती नदी में खाना बनाने का सामान पहुँचाने चार पहिया वाहन से जा रही थीं। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों ने उनका पीछा किया और ढोढ़ाकोला बाजार में गाड़ी रोककर मारपीट करने लगे। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में मारपीट और गाली-गलौज को लेकर आवेदन दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आव...