दरभंगा, अक्टूबर 5 -- सिंहवाड़ा। तीन दिनों से तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश में पुराने जमाने के हथिया नक्षत्र की याद ताजा हो गई है। आलम यह है कि लोग घर से निकलने से परहेज करने लगे हैं। भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, सिमरी आदि बाजारों में दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों के इंतजार में आंखें पथरा रही हैं। सबसे खराब स्थिति पशुपालकों की बनी हुई है। ऐसे मौसम में पशुओं की देखभाल करना और चारे की व्यवस्था करना चुनौतीपूर्ण बन गया है। महेश दुबे, नेयाज अहमद, सुरेंद्र राम, अनिल ठाकुर, शंभू ठाकुर आदि ग्रामीणों ने बताया कि बारिश की आफत के कारण दूध का उत्पादन भी कम होता जा रहा है। डॉ. आर विश्वास, अखिलेश सिंह, नागेंद्र चौधरी, प्रहलाद कुमार, श्रवण कुमार आदि ने बताया कि बारिश के लिए लंबे समय से तरस रहे ग्रामीणों को तेज हवा के साथ झपसी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पश...