विकासनगर, अक्टूबर 4 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। श्री महावीर प्रसाद जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल अस्पताल रोड में स्कूल के पुराने छात्रों की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के बच्चों के साथ उनके परिजनों और आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. पूर्वा अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक सैनी और विजन ऑप्टिकल की ओर से आंखों की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि स्कूल से पढ़े-लिखे छात्र-छात्राएं आज चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे है। प्रधानाचार्य विष्णु प्रसाद नौटियाल ने पुरातन छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिभावक, शिक्षक, प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ संजय बिश्नोई, विक्रम बिष्ट, श्व...