जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- एक्सएलआरआई परिसर में होमकमिंग-2025 के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को देश-विदेश से जुटे पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने पुरानी यादें ताजा कीं। उन्होंने सबसे पहले सुबह डिमना लेक की सैर की। यहां पुरानी यादें ताजा की, साथ ही सेल्फी ली और लेक की खूबसूरती को कैद में कमरे में कैद किया। कैंपस वापसी के बाद जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम बैच की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान उन्होंने वर्तमान बैच के विद्यार्थियों से बातें की। इस अवसर पर कार्निवल का आयोजन किया गया, जिसमें कई इवेंट हुए। इस अवसर पर खेल, डांस, गाना के साथ ही नाटक का भी मंचन किया गया। दिनभर कैंपस में कुछ अलग ही माहौल था। मौके पर 1975 बैच के विद्यार्थियों ने खुद की लिखी सोविनियर का विमोचन किया। सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों द्वारा यादगार के तौर पर जेवियर पार्क में प...