बदायूं, जुलाई 18 -- कई दशक साल पुराने ग्राम समाज की भूमि पर पड़े कुछ घूर के गड्ढों पर रात के अंधेरे में ग्राम प्रधान ने जेसीबी चलवा दी। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम बिल्सी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सहसवान विकासखंड की ग्राम पंचायत लोथर में वर्षो से ग्राम सभा की खाली पड़ी भूमि पर ग्रामीणों द्वारा घूर डालने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। बीती रात ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को बिना किसी सूचना के जेसीबी की मदद से ग्राम सभा की भूमि पर पड़े ग्रामीणों के घूरों को जेसीबी से हटवा दिया है। घूरों के हटवाने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। आक्रोशित ग्रामीण भुवनेश, सत्यपाल, चंद्रभान, वीरेंद्र, सोनू, रामौतार, विपिन, देवेंद्र आदि ने ग्राम प्रधान पर पक्षपात का आरोप लगाया है कि पक्षपात पूर्ण रवैया के चलते लोग...