छपरा, जनवरी 28 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर- हाजीपुर के बीच पुराने और नए गंडक पुल पर मंगलवार को सुबह से शाम तक भयंकर जाम लगे रहने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित रही। पुल पर यातायात अवरूद्ध रहा। जाम स्थल के दोनों तरफ आधे किलोमीटर तक सैकड़ों टेम्पो, कार और बाइक की लंबी कतारें लग गई। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही । जाम हटवाने में पुलिस पूरे दिन हलकान रही। सोनपुर में जाम की समस्या से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। बाद में नया गंडक पुल पर भी जाम लग गया। बहुत प्रयास के बाद शाम में जाम हटवा कर पुन: यातायात शुरु कराया जा सका। प्रशासनिक उदासीनता के कारण सोनपुर में भी जाम की समस्या एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। सोनपुर-हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर रजिस्ट्री बाजार के अलावा गोला बाजार से गौतम चौक तक और बाकरपुर हाट के समीप अक्सर जाम लगने से लोगों ...