देवरिया, नवम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य अपने पुराने किसी बैंक खाते में पैसे भूल गए हों तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ कागजी कोरमपूर्ति के बाद आप घर बैठे इन पैसों को ब्याज के साथ आसानी से पा सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे ग्राहकों के लिए कैंपेन शुरू किया है। बैंक में खाता खोलने के बाद कुछ ऐसे भी ग्राहक होते हैं, जो कई वर्षों तक अपने खाते से किसी प्रकार का लेन-देन नहीं करते हैं। इसके चलते वे खाते निष्क्रिय हो जाते हैं। नियमानुसार 10 वर्ष तक अगर कोई ग्राहक अपने खाते का संचालन नहीं करता है तो संबंधित बैंक उस पैसे को आरबीआई के शिक्षण और जागरूकता निधि (डीईए फंड) में ट्रांसफर कर देता है। आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार ग्राहक या उसका कानूनी वारिस इन पैसों को ब्याज के साथ अब कभी भी वापस ले सकता है। ज...