गढ़वा, नवम्बर 7 -- श्रीबंशीधरनगर, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार शुक्रवार को श्रीबंशीधर नगर थाना का निरीक्षण किया। थाना पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद राजकीयकृत अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने वंदे मातरम गान प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में लग रहे फेवर ब्लॉक का निरीक्षण किया। उसके अलावा महिला थाना कक्ष, हाजत, कंप्यूटर रूम और अन्य कमरों का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक कमरे में रखे सामान और उनके उपयोग के उद्देश्य की जानकारी ली। थाना परिसर की साफ-सफाई देखकर उन्होंने सराहना किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ लंबित और पुराने मामलों की समीक्षा की। उन्होंने...