नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर पुराने इंद्रप्रस्थ किले में दिल्ली सरकार और द्रौपदी ड्रीम ट्रस्ट ने बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने 'इंद्रप्रस्थ एंथम' का लोकार्पण किया और कहा कि कार्तिक पूर्णिमा दिल्ली का वास्तविक स्थापना दिवस है। सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत कथक नृत्य-नाट्य 'श्रीकृष्ण-द्रौपदी संवाद' ने महाभारत कालीन इंद्रप्रस्थ की झलक दिखाई। मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने और राजधानी की ऐतिहासिक पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...