सहारनपुर, मई 17 -- सहारनपुर बसपा के पश्चिम उप्र. के प्रभारी मुनकाद अली ने बैठक में समीक्षा के दौरान पार्टी द्वारा दिए गए कार्य को समय से पूर्ण करने को संकल्प दिलाया। इस दौरान पार्टी के समर्पित पुराने कार्यकर्ताओं पुन: पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय केडर कैंप और समीक्षा बैठक में मुनकाद अली ने जिला प्रभारी सहित सभी विधानसभा प्रभारियों एवं सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को अपनी कमेटी एवं अपने फोल्डर को पूर्ण करने को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी में पुन: जोड़ने का आह्वान किया। इस दौरान मंडल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व एमएलसी डा. मेघराज सिंह जरावरे, जिलाध्यक्ष जगपाल दास, लोधी कुमार, डा. कमल राज, सरफराज राइन, कमलेश भाटला, सुनेश प्रधा...