जमशेदपुर, अगस्त 6 -- साकची के गंगोत्री कॉम्पलेक्स में बाराद्वारी एनक्लेव सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी की आगामी दुर्गापूजा 2025 की तैयारी के लिए मंगलवार को आवश्यक बैठक हुई। अध्यक्षता दुर्गापूजा एवं काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने की। बैठक में सर्वप्रथम गंगोत्री परिवार के चार सदस्यों एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का स्वर्गवास हो जाने के कारण आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पुराने कमेटी को दोबारा पूजा कराने की जिम्मेदारी दी। बैठक में दुर्गापूजा इस वर्ष साधारण तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। नई पूजा कमेटी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, सचिव संतोष कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया। बैठक में सलाहकार स...