जौनपुर, सितम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलाधिपति एवं राज्यपाल तथा कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देशानुसार चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत पुराने कपड़ों के संकलन का अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और वंचित वर्ग को स्वच्छ एवं उपयोग योग्य कपड़े उपलब्ध कराना रहा। विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने कपड़े दान कर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. अजय द्विवेदी ने बताया कि संकलित कपड़े बापू बाजार के माध्यम से न्यूनतम कीमत पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस न लगे और उनमें यह विश्वास रहे कि उन्होंने कपड़े खरीदे हैं, न कि मुफ्त में प्राप्त किए। सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आलोक गुप्ता ने कहा कि यह पहल संसाधनों के...