नई दिल्ली, मार्च 10 -- मौज-मस्ती और प्यार के रंगों में भीगा हुआ होली का त्योहार, बस कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है। बता दें इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। अपने इस त्योहार को खास बनाने के लिए कुछ लोगों ने तो अभी से गुलाल, गुब्बारे और पिचकारी जैसी चीजें खरीदकर रख भी ली होंगी। बावजूद इसके होली पर पहने हुए पुराने कपड़े आपकी होली की सभी तैयारियों के उत्साह को फीका कर सकते हैं। अगर आप भी होली खेलने के लिए पिछले साल के पुराने कपड़े पहनने की सोच रहे थे तो ऐसी गलती करके अपने त्योहार का मजा किरकिरा ना करें। आइए जानते हैं 5 ऐसे स्टनिंग होली आउटफिट्स के बारे में, जो स्टाइलिश होने के साथ बेहद कम्फर्टेबल भी हैं।प्लाजो विद टॉप टॉप के साथ प्लाजो का कॉम्बिनेशन ना सिर्फ आपको एक कूल लुक देगा बल्कि आपके आराम का भी खास ख्याल रखेगा। इसके ...