लखनऊ, मार्च 18 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में पुराने कपड़े बेचने के नाम पर साइबर ठगों ने सोमवार को एलआईसी के रिटायर्ड अफसर की नातिन से उनके खाते की डिटेल लेकर कई बार में 75 हजार से अधिक कैश पार कर दिया। मामला संज्ञान में आया तो पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के इंद्र विहार निवासी रतन लाल एलआईसी के रिटायर्ड अफसर हैं। वह पत्नी और नातिन दिव्या के साथ रहते हैं। उनका मोबाइल व खाते से लेनदेन उनकी नातिन दिव्या देखती हैं। दिव्या की मां भी तहसीलदार हैं। दिव्या ने ओएलएक्स पर पुराना सामान बेचने का विज्ञापन देखा। विज्ञान में दर्ज नंबर से दिव्या ने संपर्क किया। उन्होंने पुराने कपड़ों की फोटो भी उसी नंबर की सोशल साइट पर साझा की। कपड़ों की फोटो देखकर साइबर ठगों ने उन्हें खरीदने के बदले अच्छे पैसे देन...