बिहारशरीफ, जनवरी 20 -- पुराने एसीएमओ और पीएचसी को तोड़कर बनेगा मार्ग और पार्क सदर अस्पताल जाने के लिए मिलेगी बेहतर संपर्कता भवन के पीछे होने से रोगियों व परिजनों को होगी सुविधा कार्यालय को अन्य भवनों में किया जा रहा शिफ्ट फोटो : एसीएमओ ऑफिस : सदर अस्पताल के पुराने भवन का मंगलवार को जायजा लेते डीएस डॉ. राजीव रंजन व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में बने पुराने एसीएमओ ऑफिस व सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन को तोड़कर मॉडल अस्पताल तक जाने के लिए नया मार्ग व उसके आस पास के क्षेत्र को ग्रीन पार्क के तौर विकसित किया जाएगा। इससे सदर अस्पताल जाने के लिए लोगों को बेहतर संपर्कता मिलेगी। अभी पुराने वाले भवन के पीछे होने से इलाज कराने आए रोगियों व परिजनों को काफी असुविधा होती है। इस नए मार्ग के बनने से लोग निर्वाध रूप से मॉडल हॉस...