देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती के मूड में नजर आ रही है। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा पुराने एवं कुख्यात अपराधियों की पहचान कर उनकी एक सूची तैयार की जा रही है। अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस सूची में उन अपराधियों को शामिल किया जा रहा है जो पूर्व में गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं या जिनका आपराधिक रिकॉर्ड थाने में दर्ज है। नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय इन अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस ने अब उन्हें प्रत्येक सप्ताह थाने में उपस्थित होकर हाज़िरी दर्ज कराने का आदेश जारी किया है। यह कदम अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और पुनः किसी आपराधिक कृत्य में लिप्त होने से रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। नगर थान...