देहरादून, मई 19 -- सिंचाई विभाग से 2008 में सेवानिवृत हुए एक कर्मचारी के पुराने एरियर के भुगतान को लेकर सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन ने सोमवार को कोषागार में धरना दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में काफी संख्या में पेंशनर्स कोषागार पहुंचे और नारेबाजी की। कृषाली ने बताया कि हुकम सिंह नेगी 2008 में सिंचाई विभाग से सेवानिवृत हुए थे। लेकिन अभी तक उनके छठे वेतन मान के निर्धारण और एरियर की प्रक्रिया लंबित पड़ी थी। जिसके चलते वो परेशान थे। पेंशनर्स ने करीब चार घंटे तक कोषागार के बाहर धरना दिया। जिसपर वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदर्शनकारियों से वार्ता को पहुंचे। कृषाली ने बताया कि वार्ता के बाद मांगों को पूरा करने पर सहमति बन गई है। जिसके बाद पेंशनर्स ने धरना समाप्त कर दिया। मौके पर महासचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर, आरएस परिह...