जमुई, अगस्त 29 -- झाझा । नगर संवाददाता झाझा प्रखंड के हथिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भवन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। विद्यालय प्रधान ने विभाग को पूर्व में भी सूचित किया हुआ है। हथिया गांव निवासी अरुण विजयका कहना है कि विद्यालय की इमारत उनकी निजी जमीन पर बनी है। इसी दावे के आधार पर पहले उन्होंने विद्यालय भवन में ताला जड़ दिया, फिर कुछ दिन बाद ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद शिक्षा विभाग अब तक पूरी तरह मौन है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों ने स्कूल के नाम दान की थी और अरुण विजय का दावा झूठा है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और वे इसे शिक्षा व्यवस्था पर हमला मान रहे हैं। मालूम हो की विद्यालय भवन काफी जर्जर हो चुका था, जिस कारण उत्क्रमि...