दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। डीएमसीएच के मनोचिकित्सा विभाग में मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था जल्द उपलब्ध हो जाएगी। एआरटी भवन के एक भाग में फिलहाल चल रहे मनोचिकित्सा विभाग के इनडोर को नौ जून को पुराने इमरजेंसी भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इनडोर को शिफ्ट करने से पूर्व इमरजेंसी भवन की मरम्मत करा ली गई है। रंग-रोगन का काम पूरा होने के बाद वहां बेड लगाए जा रहे हैं। भवन में 30 बेड की व्यवस्था की जा रही है। भवन के गलियारे में ग्रिल लगा दिया गया है। इनडोर के मनोचिकित्सा विभाग के ओपीडी के बगल में स्थित हो जाने के बाद मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। बता दें कि मनोचिकित्सा विभाग के इनडोर को लेकर एनएमसी की ओर से लगातार सवाल उठाया जा रहा है। फिलहाल जिस भवन में इनडोर का संचालन हो रहा है वहां के परिसर में चहारदीवारी नहीं है। वहा...