अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में धमाके के बाद जारी हाईअलर्ट के दौरान पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है। जिले में पूर्व में पकड़े गए आतंकवादी या उनके कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। देखा जा रहा है कि वर्तमान में कहीं कोई सक्रियता या जुड़ाव तो नहीं है। इसके अलावा गोपनीय स्तर से निगरानी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो संवेदनशील इलाकों के अलावा सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में पकड़े गए आतंकियों का पूर्व में अलीगढ़ कनेक्शन सामने आ चुका है। जुलाई 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक सुरक्षा एजेंसियों ने अलीगढ़ से एक के बाद एक पांच संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। इसके अलावा कई लोग यहां पनाह ले चुके थे। इसमें सामने आया था कि संदिग्घ यहां के लोगों के संपर्क में थे, जो आपस में व्हॉट्सएप ग्रुप से जुड़े थे। इसक...