रुद्रपुर, जनवरी 27 -- वार्ड संख्या-16 के निवासियों ने पुराने अस्पताल मैदान में लगाए गए चाट एवं फास्ट फूड ठेलों से हो रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। निवासियों ने कोतवाली में ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है। सोमवार को बड़ी संख्या में वार्डवासी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि प्रशासन ने गोल मार्केट के सामने से चाट और फास्टफूड ठेलों को हटाकर स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद पुराने अस्पताल के मैदान में लगाने का निर्णय लिया था। वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि चाट बाजार रात 10 बजे के बाद भी खुला रहता है। इस दौरान नशीली वस्तुओं का खुलेआम सेवन किया जा रहा है। नशे में धुत व्यक्तियों का गाली-गलौच, हो-हल्ला और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। इससे वार्डवासियों और उनके बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रह...