भभुआ, जून 24 -- इसी रास्ते से खिलाड़ी, किसान, मजदूर, पोलदार, डीलर आते-जाते हैं बोले प्रभारी, कचरा उठानेवाले कर्मियों की लापरवाही है, दिखवाते हैं (बोले भभुआ) चांद, एक संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकलनेवाला बायो कचरा पुराने अस्पताल भवन के रास्ते में फेंका जा रहा है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रह रही है। चांद अस्पताल से प्रतिदिन तीन-साढ़े तीन किलो बायो कचरा निकल रहा है। इसमें प्लेसेंटा ढाई से तीन केजी लाल बैग में, नुकीला वेस्टेज डिस्पोजल सिरिंज वगैरह काले बैग और अन्य सूखा कचरा पीले बैग में भरकर फेंका जा रहा है। इसी रास्ते से खिलाड़ी मैदान में, किसान व मजदूर खेतों में, पोलदार एवं डीलर एसएफसी के गोदाम में पैदल आते-जाते है। पुराने अस्पताल भवन मे ही अभी खून जांच से लेकर अन्य यथा टीबी सैम्पल संग्रहण केन्द्र एवं अस्पताल के क...