लखीसराय, नवम्बर 27 -- चानन, निज संवाददाता। पशुओं के बचाव व नस्ल सुधार को लेकर रामपुर में पशु अस्पताल का निर्माण कराया गया है। दो मंजिले भवन के साथ ही र्प्याप्त डॉक्टर व दवा मौजूद है, लेकिन सुविधाओं का अभाव है। अस्पताल के निकट पानी की सुविधा नहीं रहने से डॉक्टर के साथ ही पशु अस्पताल आए लोगों को बाहर से पानी लाकर पीना पड़ता है। लोगों में आस जगी की अब सबकुछ ठीक हो गया, लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है। गुरुवार को हिन्दुस्तान प्रतिनिधि की पड़ताल में कई समस्याओं को अब भी यहां देखा गया। अस्पताल भवन ठीक है, लेकिन पशुओं के लिए बना पशु शेड काफी जर्जर हो गया है। लोग तो यह कहने से भी बाज नहीं आ रहे है कि सरकार के कोशिश के बाद भी यहां अब तक पेयजल के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल रहन...