लखीसराय, जनवरी 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। संग्रहालय में उमड़ी आगंतुकों की भीड़, बच्चों ने लिया ज्ञान और मनोरंजन का आनंद नववर्ष के पहले दिन लखीसराय संग्रहालय में दर्शकों की अपार भीड़ देखने को मिली। 1 जनवरी को छुट्टी और पिकनिक के माहौल के बीच बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित संग्रहालय पहुंचे। सुबह से ही संग्रहालय परिसर में चहल-पहल बनी रही और देर शाम तक आगंतुकों का तांता लगा रहा। संग्रहालय के दीर्घा प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह इस दिन भी दर्शकों ने पुरावेश कलाकृतियों की विभिन्न दीर्घाओं का गहन अवलोकन किया। हालांकि नववर्ष के अवसर पर बच्चों और युवाओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही। दर्शकों ने कतारबद्ध तरीके से टिकट लेकर संग्रहालय में प्रवेश किया और अनुशासित ढंग से भ्रमण किया। संग्रहालय में प्रदर्शित प्राचीन मूर्तियां, ऐतिहासि...