कानपुर, जून 25 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रूरा मेंपंद्रह माह बीतने के बाद भी रेलवे के नए अंडरपास का निर्माण पूरा नहीं हो सका। इधर बारिश के बाद पुराने अंडरपास में पानी भर जाने के कारण रूरा कस्बे के उत्तरी छोर पर रहने वालों को अस्पताल व थाने में आने के लिए दो किमी का चक्कर काटना पड़ रहा है। इससे परेशान लोग जानजोखिम में डालकर रेल ट्रैक पार करने को मजबूर हो रहे हैं। इससे हादसे का खातरा बना हुआ है।वहीं जिम्मेदार नए अंडरपास निर्माण कका कार्य दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद जता रहे है। इसके चलते लोगों को शार्टकट के लिए छह माह का इंतजार करना होगा। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित रूरा कस्बे में ओवरब्रिज निर्माण के लिए पश्चिमी रेल क्रासिंग बंद करने के साथ कस्बे के लोगों की सुविधा व छोटे वाहनों के आवागमन के लिए पुराने अंडरपास को अस्थाई रूप से चाूल करा...