हरिद्वार, दिसम्बर 12 -- कांगड़ी से बाहर पीली तक पुरानी हरिद्वारी मार्ग पर कुछ जगह लोक निर्माण विभाग ने स्पीड ब्रेकर बनाने का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीण लंबे समय से इस मांग को उठा रहे थे। सड़क के डामरीकरण के बाद दोपहिया और चारपहिया वाहन तेज गति से चलने लगे थे। इस मार्ग पर स्कूल, मंदिर और आवासीय क्षेत्र होने के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की थी। ईई दीपक सिंह ने बताया कि सोमेश्वर मंदिर और मॉडर्न हाईस्कूल के समीप शुक्रवार को स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी जगह भी जल्द स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...