नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- हर किसी के पास मम्मी की या फिर दादी-नानी की कोई पुरानी शॉल जरूर होती है। जिसके ऊन से लेकर डिजाइन में कोई ना कोई खासियत होती है। लेकिन ये शॉल ओढ़ने के काम नहीं आती। वैसे भी इन दिनों यंग जनरेशन की लेडीज इन शॉल को टिपिकल तरीके से ओढ़ना पसंद नहीं करती। तो अगर आप ऐसी किसी शॉल को दोबारा से यूज करना चाहती हैं तो ये स्टाइलिश आइडिया जरूर नोट कर लें। जो आपकी शॉल को दोबारा से इस्तेमाल के लायक बना देंगे।पोंचो सिलवाएं पुरानी शॉल रखी है लेकिन ओढ़ने का मन नहीं करता हो तो उसे टेलर को देकर खुद के लिए पोंचो सिलवा लें। बस शॉल की साइड्स को मिलाकर सिलवा लें और गर्दन के पास थोड़ी जगह छोड़ दें। वैसे आप चाहें तो इसमे थोड़ी क्रिएटविटी के साथ फर वगैरह भी ऐड कर सकते हैं।बनवा लें विंटर जैकेट अगर आप किसी फेवरेट पुरानी शॉल जिसमे हैंड एंब्रायडर...