गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- जखनियां, हिन्दुस्तान संवाद। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय विश्वजीत यादव पुत्र लौहर यादव निवासी ग्राम शंकरपुर गुरुवार की शाम को अपने घर जा रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने रोक कर पैर में सटाकर गोली मार दी। गोली घुटने के ऊपर लगी है। गोली को मारने के बाद युवक फरार हो गये। जिला अस्पतला में युवक का इलाज चल रहा है। बता दें कि विश्वजीत ओडराई चट्टी से शंकरपुर जाने वाले रास्ते से विश्वजीत घर जा रहा था। वह अभी सैयद बाबा के स्थान पर पहुंच। इसी दौरान तीन युवक बाइक से पहुंचे और रोक दिया। रोकने के बाद गाली गलौज करते हुए पैर में सटाकर गोली मार दिया। जिससे विश्वजीत वहीं गिर पड़ा। जिसके बाद आसपास के लोगों के साथ समीप के दुल्लपुर थाना पहुंचा। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताय...