पाकुड़, जून 15 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया पिताम्बरा गांव में शुक्रवार की देर शाम मारपीट कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन देकर छह लोगों के खिलाफ जान से मारने की नियत से मरपीट किए जाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जूट गयी है। पीड़िता हबिबुर रहमान ने थाना में आवेदन देकर कहा कि पुरानी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम मुहल्ले के तोरिकुल शेख, अतिकुर शेख, शेफा शेख, एसिन शेख के अलावे पोड़ाबगान गांव के अख्तारूल शेख व पश्चिम बंगाल के धुलियान सुलितल्ला गांव के मेजार शेख छैनी, तलवार, रड, सुतली बम लाकर मारपीट करने लगा। इस घटना में मेरा पुत्र हजरत अली 34 वर्ष के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में थाना लाया गया जहां ...