मुरादाबाद, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पीपलसाना में नवाब टेलर और मुजफ्फर अली पक्ष के बीच एक सप्ताह पूर्व मारपीट का विवाद हो गया था। जिसमें मुजफ्फर अली द्वारा पांच लोगों के खिलाफ मारपीट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया था, जिसकी जांच हरिशंकर यादव कर रहे थे। इस विवाद में फिर दोबारा झगड़ा हो गया । उपनिरीक्षक हरि शंकर यादव ने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल करने गया था, जिसमें नवाब ट्रेलर के बेटे ने बताया कि मुजफ्फर अली पक्ष के कुछ लोग मेरी दुकान पर मारपीट करने के लिए आ गए थे और मारपीट की। पुलिस ने मौका मुआयना करके मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर आ गई है, जांच की जा रही है, निष्पक्ष...